11 लोगों पर आर्म्स एक्ट व 100 संदिग्धों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराधियों पर कसा नकेल
बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सिटी कोतवाली पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व 100 से अधिक संदिग्ध लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
एसपी रजनेश सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के दौरान क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस की टीम, राजपत्रित अधिकारी संदिग्ध जगहोंपर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्ति व स्थानों की जांच की गई। इसी दौरान अलग-अलग क्षेत्र में 11 लोग चाकू व अन्य हथियार लहराकर लोगों को धमका रहे थे। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से हथियार बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।