Blog

12 बजे तक नहीं शुरू हुआ किसानों का धान तौलना…किसान परेशान…जिम्मेदारों का उदासीन रवैया उजागर!

खासखबर छत्तीसगढ़ मुंगेली / मुंगेली जिला अंतर्गत सेवा सहकारी समिति पदमपुर में धान का उठाव नहीं होने से भारी समस्या हो रही है…प्रबंधक का कहना है की किसान अपना धान नहीं लेकर आये इसी कारण धान खरीदी में विलम्ब हो रहा है….

जबकि अब तक धान खरीदी हो जाना था…लेकिन बीच में पानी गिरने की वजह से किसानो को दिक्कते हुई है..हालांकि 12 बजे तक धान का तौल शुरू नहीं हुआ था…जिसके कारण किसानो को समस्या हुई….वही सबसे आश्चर्य वाली बात यह रही की प्रबंधक को नोडल अधिकारी से कोई मतलब नहीं है….जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा की मुझे नंबर की जरूरत नहीं है जब उनका फोन आता है तो बात कर लेता हूँ….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *