Blog

2022 में चन्दा केशर उद्योग से चोरी का फरार आरोपी शहडोल से गिरफ्तार

चोरी का ब्रेकर मशीन बरामद भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

सक्ति। दरअसल दिनॉक 25.05.2022 को प्रार्थी लोकेश चन्द्रा पिता स्व० मोती चंद चन्द्रा उम्र 50 वर्ष साकिन नगझर जो कि अपने गाँव में ही चन्द्रा केशर उद्योग चलाता है कि उद्योग में आरोपी अजीत यादव द्वार माइनिंग खनन कार्य हेतु पोकलेन मशीन ठेका कार्य पर लगाया था जो कि पत्थर तोडने का ब्रेकर मशीन चन्द्रा केशर का लगाकर किराये से चला रहा था जो लगभग तीन-चार माह काम करने के पश्चात बरसात आने पर खनन कार्य बंद कर अन्यत्र जाने की बात बताकर आरोपी अजीत यादव द्वारा अपने पोकलेन मशीन में चन्द्रा केशर उद्योग का ब्रेकर मशीन कीमती 8,00000 रूपये को चारी कर ले जाने संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना मालखरौदा में आरोपी अजीत यादव के विरुद्ध चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर लगातार पता तलाश किया जा रहा था आरोपी फरार था। कि प्रकरण पुराना होने तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये SP सुश्री अंकिता शर्मा ASP सक्ती सुश्री रमा पटेल एवं SDOP मनीष कुंवर के दिशा निर्देश तथा उचित मार्गदर्शन पर मामले के आरोपी अजीत यादव पिता अनिल यादव उम्र 30 वर्ष साकिन खैराट थाना खामपार जिला देवरिया (उ0प्र0) के पता तलाश हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी का पता साजी हेतु टीम रवाना कर आरोपी को शहडोल म०प्र० में पता साजी कर मिलने पर आरोपी से पूछताछ करने पर उक्त अपराध घटित करना स्वीकार करने से आरोपी के कब्जे से चोरी किये गये मशरूका पत्थर तोडने का ब्रेकर मशीन कीमती 8,00000/ को आरोपी से शहडोल से बरामद कर आरोपी को गिर० कर आज दिनाँक 06.12.2024 को आरोपी को माननीय जे०एम०एफ०सी० न्यायालय में पेश कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी राजेश पटेल, सउनि राधेश्याम राठौर आर० महेन्द्र कंवर, शरद सिदार, हरीश चन्द्रा, नान्ही राम यादव का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *