Blog
22 नग नायलोन व चायनीज मांझा जप्त….माखीजा और नेभवानी बेच रहे थे अवैध चीज….पुलिस ने मारा छापा
पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के तहत हुई कार्यवाही
रायपुर । मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि जय भोले प्रोविजन गली नं. 07 तेलीबांधा का संचालक एवं ईश्वर गिफ्ट कार्नर गली नं. 05 सिंधी कालोनी तेलीबांधा का संचालक अपने दुकान में नायलोन व चायनीज मांझा रखा है और बेच रहा है। सूचना पर आरोपियो के कब्जे से कुल 22 नग नायलोन व चायनीज मांझा जप्त किया गया। जो पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 15 का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपियो
मनोज माखिजा पिता स्व. श्यामलाल माखिजा उम्र 35 वर्ष पता तेलीबांधा गली नं. 07 सिंधी कालोनी थाना तेलीबांधा जिला रायपुर और ईश्वर नेभवानी पिता स्व. कंवर राम नेभवानी उम्र 46 वर्ष पता गली नं. 05 सिंधी कालोनी सिंधी धर्मशाला के पास थाना तेलीबांधा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।