Blog

28 संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात

संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात

बिलासपुर / धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका वाले 28 संवेदनशील खरीदी केन्द्रों की निगरानी के लिए विशेष अधिकारी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर उप पंजीयक सहकारिता ने आदेश जारी किए हैं। प्रत्येक केंद्र के लिए दो अधिकारी होंगे। एक सहकारिता विस्तार अधिकारी और दूसरा जिला सहकारी बैंक के सुपरवाइजर हैं। ये टीम एक साथ दौरा कर केंद्र की गतिविधियों पर नजर रखेगी और केंद्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था अथवा गड़बड़ी की सूचना सीधे कलेक्टर को देंगे।
उप पंजीयक सहकारिता मंजू पाण्डेय ने बताया कि राजस्व और खाद्य विभाग की टीम पूर्ववत कार्य करती रहेंगी। इसके अतिरिक्त ये टीमें भी सक्रियता से केंद्र विशेष में काम करेंगी। सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त शोभा बंदे को कोटा और तखतपुर तथा संजय फ्रेंकलिन को बिल्हा और मस्तुरी के लिए इस काम के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। गठित विशेष दल में कोटा ब्लॉक के केंदा खरीदी केंद्र में सीईओ एनएन पुरेना और सहकारी बैंक करगी रोड के सुपरवाइजर मनहरण साहू को निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चपोरा, पचरा और पोंडी केंद्र में एनएन पुरेना और सुपरवाइजर गुरुदयाल यादव, आमगोहन और मिट्ठू नवागांव में सीईओ जीप बिंद और करगी रोड सहकारी बैंक के सुपरवाइजर मनहरण साहू जांच करेंगे। तखतपुर विकासखंड के धान खरीदी केंद्र घुटकू लमेंर,पोंडी और गनियारी के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीईओ शिवानी मूले और पर्यवेक्षक सहकारी बैंक बजूर सिंह राज निरीक्षण करेंगे। बिल्हा विकासखंड के ग्राम बिरकोना व भरारी रतनपुर के निरीक्षण की जिम्मेदारी सी आई मीनू अग्रवाल व सहकारी बैंक सिणधरी के सुपरवाइजर नीलम सोनी को सौंपी गई है। धान खरीदी केंद्र पिरेया, बोड़सरा के निरीक्षण की जिम्मेदारी सी आईं मनीष वर्मा सुपरवाइजर हितेश सलूजा, बेलतरा व सलका की जिम्मेदारी सी आई श्वेता दुबे व सुपरवाइजर गुरु दयाल यादव को दी गई है । मस्तूरी विकासखंड के इरमशाही, गतोरा, गोदाडीह और जयरामनगर धान खरीदी केंद्र की जांच सी आई डीके पाटिल और सुपरवाइजर जितेंद्र तिवारी करेंगे। इसी प्रकार खरीदी केंद्र टिकरी, धुर्वाकारी और वेद परसदा के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीआई सीपी बाजपेई और सुपरवाइजर बिंदा प्रसाद भारद्वाज को दिया गया है।भट्टचेरा, भरारी व मल्हार केंद्र का निरीक्षण कोऑपरेटिव इंस्पेक्टर एस आर भगत व लोहारसी सहकारी बैंक के सुपरवाइजर ज्ञान प्रसाद करियरें करेंगे । मस्तूरी और रिसदा खरीदी केंद्र के निरीक्षण की जिम्मेदारी सीआई पूजा बोथरा और पर्यवेक्षक संतोष कुमार ध्रुव को सौंपी गई है।

धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका

कलेक्टर को धान खरीदी में गड़बड़ी की आशंका है इसी कारण उन्होंने धान खरीदी केंद्रो में विशेष अधिकारी नियुक्त कर दिया है और उनको जिम्मेदारी के साथ काम भी समझाया गया है।जिनकी ड्यूटी अलग अलग लगा दी गई है।

कलेक्टर नहीं लेना चाहते कोई चांस

धान खरीदी की गड़बड़ी में कलेक्टर किसी तरह की कोई भी गड़बडी नहीं चाहते है और धान खरीदी में लापरवाही बरतने के मामले में लापरवाह लोगों को दंडित भी कर रहे है। इसके अलावा कलेक्टर कोई चांस नहीं लेना चाहते ताकि कही कोई शिकायत का मौका मिले।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *