4 कबाड़ियों के कब्जे से साढ़े 6 टन अवैध कबाड़ जप्त…..कबाड़ियों को मिला हुआ है संरक्षण….सिरगिट्टी,चांटीडीह,चिंगराजपारा,तालापारा और खपरगंज में है बोल बाला….

बिलासपुर। कबाड़ का काम करने वाले कबाड़ियों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने कार्रवाई की है ।पकड़े गए चार कबाड़ियों के पास से साढ़े 6 टन कबाड़ जप्त किया गया है।

सरकंडा पुलिस ने बताया कि एसएसपी रजनेश सिंह ने जिले में हो रही चोरियों पर अंकूश लगाने एवं अवैध करोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने निर्देशित किया था। जिसके परिपालन में क्षेत्र में हो रहे चोरी के रोकथाम तथा आरोपियों के धरपकड़ के लिए अभियान चलाया गया।इसी क्रम में क्षेत्र में संचालित कबाड़ दुकान का चेकिंग किया गया।

चेकिंग पर कबाड़ संचालक संतोष रजक के पास 1 टन 70 किलो टिन, लोहे का पाईप, व अन्य कबाड़ सामान किमती 26750 रू., इसी प्रकार कबाड़ संचालक सुरज पटेल के कब्जे से 2 टन 7 किलो लोहे का पाईप, टिन, साइकल का टूकड़ा व अन्य कबाड़ किमती 25000रू., असगर खान के कब्जे से 63 कि.ग्रा. अवैध कबाड़ किमती 10000रू. एवं संतोष सोनी के कब्जे से 2 टन 20 किलो कबाड़ किमती 10000 रू. का बरामद हुआ। जिनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर चोरी के सामान खरीदने में सुधार नहीं करने पर आरोपियों के विरूद् प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।