Blog
40 पाव देशी प्लेन शराब के साथ बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार… जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
निलेश सिंह/ खासखबर जांजगीर-चांपा: जांजगीर पुलिस को दिनांक 15.03.2024 को जरिए मुखबीर से सूचना मिला कि, मोटर सायकल में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब लेकर ग्राम खोखरा के पास है कि, सूचना पर थाना जांजगीर पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया मौके पर आरोपी टारजन कश्यप निवासी कूटरा थाना पामगढ़ को पकड़ा जिसके कब्जे से 40 पाव देशी प्लेन शराब किमती 3,200/रू तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल को बरामद किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 229/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 15.03.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा।