50 वर्ष से अधिक सिन्धी महिलाओं की हुई भेट मुलाक़ात….

बिलासपुर / शांता फाउंडेशन के द्वारा तोरवा बिलासपुर में सिंधी समाज तोरवा के रहवासी सीनियर महिलाओं को आज दिनाँक 26.07.2024 को शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक चाय काफी के साथ आपसी भेंट मुलाकात और सामान्य चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था।जिसमे लगभग 50 से अधिक सिंधी महिलायें एकत्रित हुई । समारोह का दृष्टिकोण भूली, बिसरी यादों को याद करना और अपने समाज को आगे बढ़ाने हेतु आपसी तालमेल को मजबूत कर योजना तैयार करना था,कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने अपने अपने बारे मे बताया कोई तोरवा छोड़ कही और रहने लगे तो अपने पुराने साथी को देख गदगद हो गये,कार्यक्रम में सब ने भजन गाया,सिंधी लेडीज संगीत किया,डांस की सभी ने आज को दिन को ऐतिहासिक समझा और हर तीन माह में ऐसी भेट मुलाक़ात करेंगे की बात भी कही,समाज सेवी नीरज गेमनानी का कहना है कि अनुभवी मातृस्वरूपिणी महिलाओं को आमंत्रित करके उनके अनुभवों को अपने सामाजिक कार्य करने में अत्यंत लाभकारी होगा।

कार्यक्रम में सिंधी गुरुद्वारा के ग्वालदास उदासी ने भी सिंधी गाना गा के सबको आनंदित किया,कार्यक्रम में मार्गदर्शन डॉ संतोष गेमनानी एवं डॉ ओम माखीजा का रहा एवं पूज्य सिंधी पंचायत तोरवा का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहा