57 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाला 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार….चाम्पा, बलौदा,पामगढ़ पुलिस ने की कार्यवाही
जांजगीर-चांपा: पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देश में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना चांपा क्षेत्र के आरोपी राजेंद्र पटेल उम्र 32 साल निवासी खिरसाली पारा चांपा थाना चांपा के कब्जे से 14 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब आरोपी सूरज सहिस उम्र 32 साल निवासी खिरसाली पारा चांपा थाना चांपा के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना बलौदा क्षेत्र के आरोपी ठंडा राम धनुहार उम्र 44 साल निवाशी शनिचरीडीह थाना बलौदा के कब्जे से 07 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब आरोपी भागली वाधक उम्र 52 साल निवासी हरदी महमाया थाना बलौदा के कब्जे से 06 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब थाना पामगढ़ क्षेत्र में आरोपी दयाराम शास्त्री उम्र 43 साल साकिन मेऊभाटा थाना पामगढ़ के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जुमला कीमती 5700/₹ बरामद किया जाकर अलग अलग अपराध पंजीबद्ध किया जाकर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 14-03-2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरी अशोक वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, ASI कौशल शिदार, प्रधान आरक्षक सुदर्शन वारे, आर संतोष रात्रे, श्याम राठौर, हेमंत साहू, महिला आर ज्योति प्रभा अनंत थाना बलौदा, उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़ , सउनि नरेन्द्र डिक्सेना , आर. टिकेश्वर राठौर, रज्जू रात्रे एवम ASI बेलसज्जर लकड़ा थाना चाम्पा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।