6 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाय कर्मियों ने छाता लेकर किया हड़ताल

तम्बू उखड़ने के बाद छाता लेकर धरना स्थल पर बैठे रहे कर्मचारी
छाता लेकर पैदल निकले कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बोले,गुरुवार को नगरीय निकाय मंत्री के घर का करेंगे घेराव
बिलासपुर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी 6 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर नेहरू चौक पर 3 दिवसीय प्रदर्शन शुरू कर दिया है।। हड़ताल के दूसरे दिन कर्मचारियों ने छाता लेकर विरोध किया और सीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

दरअसल नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़
अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक हड़ताल पर चले गए है। पहले दिन पंडाल लगाए थे तो प्रशासन ने बिना अनुमति के पंडाल लगाने के आरोप में पंडाल उखाड़ दिया। दूसरे दिन नाराज कर्मचारियों ने हड़ताल में छाता लेकर बैठ गए। बता दे नाराज कर्मचारियो ने कहा है कि 6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन के भुगतान हर माह 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने, नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति को शीघ्र ही समाप्त करने, नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन स्किम लागू करने, नगरीय निकायों के मृत कर्मचारी के परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने और प्रदान निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति करने व 6. छठवें व सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान को लेकर पहले भी शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने प्रयास कर चुके है।इसके बाद भी जब उनकी मांगों पर कोई निर्णय नही लिया गया उन्हें सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ा। लगातार मांग करने के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो कमर्चारियों ने छाता लेकर पैदल रैली निकाली और कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

छाता लेकर बैठे फिर किया अनोखा प्रदर्शन
न बरसात न धूप न गर्मी और न ठंड फिर भी छाता लेकर बैठे,और राज्य सरकार के रवैए से नाराज कर्मचारियों ने एक स्वर में बोले कि अगर सुनवाई नहीं हुई और लंबित मांगो पर ध्यान नहीं दिया गया तो इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन किया जायेगा।इसी बीच कर्मचारियों ने धरना स्थल से कलेक्टर कार्यालय तक छाता लेकर पैदल मार्च करते पहुंचे और नारेबाजी की।

जरूरत हुई तो नगरीय निकाय मंत्री के बंगले का करेंगे घेराव
हड़ताल करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन दिया गया है और मंत्री से भी मुलाकात करके निवेदन किया गया है। इसके बाद भी लंबित मांगो पर किसी तरह का कोई विचार विमर्श नहीं किया गया।जरूरत हुई तो गुरुवार को नगरीय निकाय मंत्री के बंगले का घेराव करेंगे।
6 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। और यह हड़ताल अभी जारी रहेगा। पहले दिन बिना पंडाल के बैठे,दूसरे दिन छाता लेकर बैठे और प्रदर्शन किए जरूरत हुई तो नगरीय निकाय मंत्री के घर के सामने बैठेंगे।
राजेश सोनी
प्रदेश अध्यक्ष
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़
प्रमुख 6 सूत्रीय मांगे
- नगरीय निकायो में प्रत्येक महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से सुनिश्चित हो।
- नगरीय निकायों में ठेका पद्धति समाप्त करते तुए प्लेसमेन्ट कर्मचारियों का नगरीय निकायों के माध्यम से वेतन भुगतान किया जाए, तथा 10 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारीयों का नियमितीकरण किया जाए।
- नगरीय निकाय में अन्य विभाग की भांति ओल्ड पेंशन योजना शीघ्र ही लागू किया जाए, एवं सामान्य प्रशासन विभाग तथा वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश निर्देश जिस तिथि से जारी हो उस तिथि से नगरीय निकायों में पूर्णतः लागू किया जाए।
- नगरीय निकायों में कार्यरत कर्मचारी के मृत्यु उपरांत परिवारजनों को संभाग स्तर में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जाए।
- नगरीय निकायों में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण पर चैनल निर्धारित करते हुए संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति की कार्यवाही शीघ्र ही किया जाए।
- नगरीय निकाय के कर्मचारियों को छड़वें एवं सातवें वेतनमान की ऐस्थिर्स राशि का भुगतान की स्वीकृति प्रदान किया जाए।