6 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिनों तक हड़ताल करने वाले ने लाल गुलाब देकर धरना को समाप्त….बोले,मांग पूरी नहीं हुई तो फिर से करेंगे आंदोलन

बिलासपुर। नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने अपनी 6 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर जैसे ही नेहरू चौक पर 3 दिवसीय प्रदर्शन का आज समापन कर दिया है।लेकिन इससे पहले कर्मचारियों ने नगरीय निकाय मंत्री के नाम और अतिरिक्त कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है।
दरअसल
नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर 12 नवंबर से 14 नवंबर तक हड़ताल पर किया और तीन दिनों तक अनोखा प्रदर्शन करते हुए शासन को अपनी समस्याओं को अवगत कराने की पूरी कोशिश की। इस बीच पहले दिन प्रशासन ने तम्बू उखाड़ा तो दूसरे दिन छाता लेकर बैठे रहे और तीसरे दिन हाथों में गुलाब का फूल लेकर पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने एडीएम को बाल दिवस के अवसर पर लाल गुलाब दिया और अपनी 6 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सीएम के नाम सौंपा।
नगरीय निकाय मंत्री के बंगले पहुंचे दिया सहायक को लाल गुलाब
तीन दिनों तक हड़ताल करने के बाद आखरी दिन कर्मचारियों ने नगरीय निकाय मंत्री के बंगले पहुंचे और मंत्री से मुलाकात करने की कोशिश की,लेकिन मंत्री के अनुपस्थिति में उनके सहायक को लाल गुलाब के साथ ज्ञापन देकर मंत्री तक बात पहुंचाने की बात कही।
6 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन फिर किया हड़ताल खत्म
कर्मचारियों ने बताया कि 6 सूत्रीय मांगों में लंबित वेतन के भुगतान हर माह 1 तारीख को ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान सुनिश्चित कराने, नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका पद्धति को शीघ्र ही समाप्त करने, नगरीय निकायों में ओल्ड पेंशन स्किम लागू करने, नगरीय निकायों के मृत कर्मचारी के परिवार के आश्रित सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने और प्रदान निकायों में 12 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले सभी कर्मचारियों को शीघ्र पदोन्नति करने व 6. छठवें व सातवें वेतनमान के एरियर राशि के भुगतान को लेकर पहले भी शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करने प्रयास कर चुके है।
हड़ताल करने वालों ने 6 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। उनकी मांगो को राज्य सरकार तक पहुंचा दिया जायेगा।
शिव कुमार बनर्जी
अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर
हड़ताल करने वाले कर्मचारियों ने तीन दिनों का हड़ताल रखा था इसलिए आज खत्म कर दिया है। लेकिन मांग पूरा नहीं हुआ तो फिर से आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरना पड़ेगा। इसके लिए कमर्चारियों के साथ बैठकर रूप रेखा तैयार की जा रही है।
राजेश सोनी
प्रदेश अध्यक्ष कर्मचारी संघ