Blog

70 वर्षीय बुजुर्ग महिला से सोने के जेवर ठगने वाले शातिर अन्तर्राज्यीय गिरोह पुलिस की गिरफ्त में….अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह के 2 महिला व 2 पुरूष सहित 4 सदस्य गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह  के नेतृत्व में एसीसीयू व थाना सिविल लाईन टीम द्वारा आरोपियो को पकडने में मिली सफलता

कब्जे से करीब 02 नग सोने की चुडी व 02 नग सोने की चैन तथा नगदी रकम 10 हजार रू जुमला किमती करीब 5 लाख रू बरामद किया गया

घटना बाद टेक्निकल इन्पुट के आधार पर संदिग्धो की पहचान बाद बिलासपुर पुलिस पहुॅची ’’अन्तर्राज्यीय गिरोह’’ तक


बिलासपुर। दरसअल प्रार्थीया हेमतला भोसले उम्र करीब 70 साल को अज्ञात ठग पहने जेवर की शुद्वीकरण करने के नाम पर उतरवाकर अपने पास रख लिये प्रार्थीया को कागज का बंडल कपडे में बांधकर देकर रवाना कर दिये कुछ समय बाद प्रार्थीया को ठगी का अहसास होने पर घटना की रिपोर्ट थाना सिविल लाईन में दर्ज की गई।


घटना की सूचना पर एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले में तत्काल कार्यवाही करने व आरोपियो को पकडने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर एसीसीयू एवं थाना सिविल लाईन की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी करने एवं जानकारी एकत्र करने शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिससे संदिग्धो का हुलिया एवं उनके आवागमन के संबंध में महत्वपुर्ण जानकारी प्राप्त हुई।
सायबर सेल बिलासपुर की टेक्निकल इनपुट से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर आरोपियों की धरपकड हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर एसएसपी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एसीसीयू. सायबर सेल व थाना सिविल लाईन टीम से उप निरीक्षक ओपी कुर्रे की विशेष टीम आरोपीयो की पतासाजी हेतु रवाना की गई ,जो आरोपियों का पीछा करते हुये टेक्निकल इन्पुट के आधार पर दिल्ली रवाना हुये थे, दिल्ली पहुचने के बाद पता चला की संदेही उज्जैन मध्य प्रदेश चले गये, तब टीम दिल्ली से उज्जैन पहुचकर संदेहियों को टेक्निकल इन्पुट के आधार पर पकडकर उनसे पुछताछ किये, उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर संपत्ति बरामदगी हेतू उन्हे साथ लेकर वापस दिल्ली आये। आरोपियों मे
मनोज सोलंकी पिता प्रताप सिंह सोलंकी उम्र 42 साल निवासी रधुवीर नगर जे.जे.काॅलोनी टैगौर गार्डन पश्चिम विहार दिल्ली हा.मु. निहाल विहार काॅलोनी ठेकेवाली पुलिया नागलोई थाना नागलोई दिल्ली,शांति देवी पति मनोज सोलंकी उम्र 39 साल निवासी रधुवीर नगर जे.जे.काॅलोनी टैगौर गार्डन पश्चिम विहार दिल्ली हा.मु. निहाल विहार काॅलोनी ठेकेवाली पुलिया नागलोई थाना नागलोई दिल्ली, विजय सोलंकी पिता लक्ष्मण सोलंकी उम्र 28 साल विषणु गार्डन के पास पश्चिम विहार दिल्ली और सीमा सोलंकी पति विजय सोलंकी उम्र 24 साल विष्णु गार्डन के पास पश्चिम विहार दिल्ली।
के कब्जे से ठगी गई मशरूका 2 नग सोने की चुडी, 2 नग सोने का चैन नगदी रकम बरामद किया गया है सभी आरोपियो से पुछताछ करने पर रायपुर के गोल-बाजार में भी चोरी करना स्वीकार किया गया है, आरोपियों से विस्तृत पुछताछ एवं गिरोह के अन्य सदस्यो के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है।

सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया

घटना के बाद से घटना स्थल व आस पास एसीसीयू बिलासपुर व थाने की टीम सूचना संकलन में लगे रहे व शहर एवं दीगर जिले के 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद की गई संदिग्धो की पहचान हुई।उसके बाद जाकर उनका पीछा किया गया ।

संदेहियों को पकड़ने दिल्ली हुई थी रवाना

पुलिस किंटीम टेक्निकल इन्पुट के आधार पर चिन्हांकित संदेहियो को पकडने गई टीम दिल्ली जाकर पतासाजी की, जो संदेहीगण उज्जैन निकल गये थे, जिनका पीछा करते हुये टीम दिल्ली से उज्जैन पहुचकर उनको पुलिस अभिरक्षा में लेकर संपत्ति बरामदगी कार्यवाही करने के लिए वापस दिल्ली लाये।

कार्रवाई में।शामिल अधिकारी और कर्मचारी

उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व एसीसीयू. अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन निमितेश सिंह निरी. एसआर. साहू थाना प्रभारी सिविल लाईन निरी. अजहररूद्दीन प्रभारी ए.सी.सी.यू., उप निरी. ओम प्रकाश कुर्रे प्रधान आरक्षक विकास सेंगर, राहुल सिंग, आरक्षक सोनू पाल, दीपक उपध्याय, विरेन्द्र गंधर्व, विरेन्द्र सिंह, विकास राम, मुकेश वर्मा, निखील जाघव, नवीन एक्का महिला आरक्षक ओम वैष्णव की पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा सराहना कर उचित पुरस्कार की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *