Blog

81 सहायक अभियंताओं को किया गया नियुक्ति प्रदान

रायपुर। बिलासपुर। जल संसाधन विभाग के लिए लोक सेवा आयोग के माध्यम से 81 सहायक अभियंताओं की नियुक्ति प्रदान की गई है
81 में से 80 नियुक्त सहायक अभियंताओं ने विभाग में अपनी उपस्थिति प्रदान कर दी है तथा विभाग द्वारा इन्हें प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर पदस्थापना भी कर दी गई है
         नवनियुक्त सहायक अभियंताओं को विभाग के प्रशिक्षण संस्थान रायपुर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से 5 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है  यह प्रशिक्षण  2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक चलेगा  प्रशिक्षण में सहायक अभियंताओं को विभाग की कार्य पद्धति के साथ-साथ तकनीकी विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा  इस प्रशिक्षण अवधि में प्रतिदिन 5 सत्र होंगे तथा प्रत्येक सत्र जो 75 मिनटों का होगा ये विभाग के पूर्व एवं वर्तमान वरिष्ठ अभियंताओं द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा ।प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र में विभाग के प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके एवं प्रमुख अभियंता तथा रायपुर की संस्थाओं में पदस्थ मुख्य अभियंता गण सर्व  के एस गुरूवर,  एस. के. टीकम,  एस व्ही भागवत,  एस. के. सहारे,  प्रसून शर्मा अधीक्षण अभियंता प्रशासन,  आलोक अग्रवाल अधीक्षण अभियंता (बोधी) उपस्थित हुए ।


   उद्घाटन में सर्वप्रथम प्रशिक्षण सभागार में स्थापित भारत माता की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया एवं राजगीत का वीडियों प्रसारण किया गया । प्रसुन शर्मा, अधीक्षण अभियंता प्रशासन एवं प्रमुख अभियंता  इंद्रजीत उइके ने प्रशिक्षणार्थियों को मार्गदर्शन संबोधन प्रदान किया ।

ट्रेनिंग सेंटर से दिया गया प्रशिक्षण

रायपुर ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से विभाग के अभियंताओं को समय-समय पर आवश्यक प्रशिक्षण नियमित रुप से दिया जाता है।


नवनियुक्त सहायक अभियंताओं का यह आधारभूत प्रशिक्षण

नवनियुक्त सहायक अभियंताओं का यह आधारभूत प्रशिक्षण मात्र परिचयात्मक है, बाद में पुनरूविषय से संदर्भित कार्यक्रम आयोजित करके इन्हें विभाग के सभी विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *