FACEBOOK के माध्यम से हुई दोस्ती….लड़के ने AIMS में नौकरी करने का दिया झांसा….फिर लड़की से ऐंठ लिए 93000….और शारीरिक संबंध बनाया….किसी को बताने पर चेहरा एसिड से जला देने की धमकी दी…..
आपरेशन प्रहार के तहत कार्यवाही…
बदनाम करने की धमकी देकर अवैध वसूली करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
बिलासपुर / पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की रितेश चन्द्राकर पिता हेमंत चंद्राकर साकिन किशुनगढ पंडरिया से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती हुई थी। आरोपी एम्स में काम करता हूं कहकर प्रार्थिया को शादी करने का प्रस्ताव दिया गया। आरोपी ने पैसो की आवश्यकता बताते हुए प्रार्थिया से उधार में 6000 रूपये मांग किया…प्रार्थिया ने रूपये दे दिया….आरोपी रूपये लौटाने के नाम पर प्रार्थिया से मिलने बिलासपुर आया और प्रार्थिया के अकेले रहने का फायदा उठाते हुए उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया तथा प्रार्थिया को डरा धमकाकर बदनाम कर देने जान से मारने और एसिड से चेहरा जलाने की धमकी देते हुए प्रार्थिया से अलग अलग किस्तो में कुल 93000 रूपये वसूल किया….आरोपी की हरकतो से परेशान होकर प्रार्थिया ने सिटी कोतवाली थाना आकर लिखित आवेदन पेश करते हुए आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 386 भादवि के तहत अपराध दर्ज कराया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तथा महिला संबंधी अपराध होने से तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को अपराध दर्ज होने के 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ करने पर बताया कि उसके द्वारा कई लडकियो से ऐसी घटना कर रूपये वसूल किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।