Blog

शनि जयंती पर शैलेंद्र नगर अमेरी में पूजा अर्चना,वंदे मातरम मित्र मंडल के सदस्यों ने किया यज्ञ एवं महा आरती की….

बिलासपुर। आज शनि जयंती के अवसर पर शैलेंद्र नगर अमेरी में स्थित शनि मंदिर में विधि विधान से हवन यज्ञ एवं महा आरती की गई, प्रसाद का वितरण किया गया ‌। वंदे मातरम मित्र मंडल के सदस्यों ने पूजा अर्चना कर देश की सम्रद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। वंदे मातरम मित्र मंडल के सदस्य शिवकुमार वर्मा श्रीमती उषा वर्मा के द्वारा आयोजित शनि जयंती के अवसर पर पूजा कार्यक्रम में सभी सदस्यों तथा नामदेव समाज ने भगवान शनि की पूजा अर्चना कर हवन-यज्ञ किया । महा आरती की गई एवं भोग प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर महेंद्र जैन, जयप्रकाश लाल ,पार्थो मुखर्जी, नित्यानंद अग्रवाल श्रीनारायण तिवारी, श्याम भाई पटेल, मनहरण लाल वर्मा, , पीडी मानक ,अरविंद गर्ग, हेमंत सिंह, प्रफुल्ल मिश्रा, राहुल लाल, यतींद्र मिश्र, हेमंत कुमार सिंह, विनोद कुमार अवस्थी, जयप्रकाश लाल, राजा लाहिनी, कैलाश चंद्र वर्मा, शिव शंकर लाल वर्मा, रामकुमार वस्त्रकार, राजाराम राय,के अलावा मंदिर में आज नामदेव समाज के भी एन पी नामदेव, जगन्नाथ प्रसाद नामदेव ,राजेश्वर नामदेव, एनके वर्मा,गणेश नामदेव ,अखिल वर्मा कौशल्या वर्मा, उषा वर्मा विवेक वर्मा, त्रिलोक सिंह रतन, लक्ष्मी नामदेव, मुकेश नामदेव, वंदना नामदेव, मोना नामदेव,उमेश नामदेव ,पूजा नामदेव, आदि ने शनि देव की पूजा अर्चना कर महा आरती की। आज शनि जयंती के अवसर पर गुरु अमेरी शैलेंद्र नगर में काफी संख्या में लोगों ने पूजा अर्चना कर महा आरती की और प्रसाद ग्रहण किया । शैलेंद्र नगर अमेरी में शिवकुमार वर्मा उषा वर्मा ने अपने पिता राम अवतार वर्मा की स्मृति में 2012 में शनि मंदिर की स्थापना कराई थी। तब से यहां लगातार शनि जयंती के अवसर पर हर साल पूजा अर्चना की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *