Blog
देर रात तक खुलने वाले बार,अपराधिक घटनाएं और नशे के समान पर रोक लगाने की मांग…BJYM प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ने ADM को CM के नाम सौंपा ज्ञापन….
बिलासपुर / भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राहुल सराफ ने अतिरिक्त कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है….राहुल सराफ ने 3 बिंदुओं पर मांग की है की इसकी बारीकी से जाँच करके कड़ी कार्रवाई की जाए…ताकि शहर के युवाओ को नशे की लत से निजात मिल सके…इसी तरह उन्होंने यह भी कहा की शहर में देर रात तक परोसी जा रही अवैध शराब और देर रात तक खुले बार पर भी कार्रवाई हो…उन्होंने कहा की देर रात तक खुलने वाले बार की वजह से घटनाएं हो रही है…जिस पर अंकुश लगना जरुरी हो गया है….अन्यथा लोगो को बिगड़ने में और ज्यादा टाइम नहीं लगेगा….