सरकंडा थाना परिसर क्षेत्र में 50 पेड़ों का किया गया वृक्षारोपण…..
BILASPUR/ ” एक पेड़ मां के नाम ” अभियान के तहत पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के द्वारा सरकंडा थाना परिसर में क्षेत्र के में 50 पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया।पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं सरकंडा थाना स्टॉफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा।
एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत आज सरकंडा थाना परिसर से की गई है, जिसके परिपालन में आज दिनांक 06.07.2024 को वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सरकंडा थाना परिसर में आज फलदार, छायादार एवम औषधीय पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। 50 पेड़ आज पूरे थाना परिसर के किनारे लगाए गए,इस वृक्षारोपण अभियान में सभी फाउंडेशन के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
समाज सेवियों, थाना स्टाफ के लोगों ने भी पेड़ लगाए। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर जी सीएसपी सिद्धार्थ बघेल , ट्रैफिक एस आई उमाशंकर पांडे , थाना प्रभारी सरकंडा तोपसिंह नवरंग , कार्यक्रम की फाउंडेशन की अध्यक्ष पायल लाठ, सेक्रेटरी चंचल सलूजा, पूनम अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, किरण सिंह नीरज गेमनानी, मौजूद रहे।
अपील पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक उमेश कश्यप ने सभी बिलासपुर वासियों से अपील की है , एक पेड़ मां के नाम एवं चेतना अभियान, के तहत अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर बनाने के लिए सभी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं एवं पर्यावरण को संरक्षित एवं सुरक्षित रखें !