छेदीलाल सराफ को अध्यक्ष पद पर योग साधकों की उपस्थिति में किया गया मनोनीत…
बिलासपुर / रथ यात्रा के पावन पर्व पर, स्वामी विवेकानंद उद्यान में विकास समिति का गठन समस्त योग साधकों की सैकड़ो की शानदार उपस्थिति में पदाधिकारी का गठन संपन्न हुआ…..दरसल स्वामी विवेकानंद उद्यान बिलासपुर सर्व योग केन्द्र के सयुंक्त तत्वाधान मे दिनांक 07.07.2024 को सर्व सम्मति से छेदीलाल सराफ को अध्यक्ष पद पर योग साधकों की उपस्थिति में मनोनीत किया गया ।उक्त आयोजन मे समिति ने अन्य पदाधिकारीयों का भी मनोयन किया गया, जो निम्नलिखित हैः-
संरक्षक गोविंद तिवारी, रमेश श्रीवास्तव, किशोरी लाल गुप्ता, प्रताप रंजन वर्मा ,मनोहर माडेवार ,कन्हैया आहूजा, रमेश दुआ, प्रकाश जोशी, पप्पू आहुजा, इंद्र रमन सिंह ठाकुर ,उपाध्यक्ष‐‐ सुभाष सराफ ,सचिव‐ कृष्ण कुमार शर्मा, सहसचिव ‐ संतोष सोनी (बन्नू ) कोषाध्यक्ष ‘–संजय दुबे एंव महिला विग से सलाहकार श्रीमती वर्षा कोनहेर को एंव समिति के लिए मिडिया प्रभारी भरत ठाकुर अरविंद कोनहेर को मनोनित सर्व सममति से किया गया।
बैठक मे आनंद योग केन्द्र ,हब्रल हास्य योग केंद्र ,विवेकानंद लापटर कलब ,एक्टिव लापटर क्लब, पतंजलि योग समिति ,संजीवनी हास्य योग्य केंद्र ,श्री योगा एवं हास्य समिति, एवम पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य सैकड़ो की उपस्थिति में एकता का परिचय देते हुए कंधे से कंधे मिलाकर साथ देने का भरोसा भी दिलाया । यह बताना बहुत लाजिमी होगा कि विवेकानंद उद्यान में सभी क्लब से दो से तीन सदस्यों को लेकर पदाधिकारी बनाने का हर संभव ,हर योग साधकों का परेशानी को दूर करके, एकता का परिचय देते हूए गार्डन की रखरखाव , मेंटेनेंस, सुरक्षा व्यवस्था को भी पूरा करने का अध्यक्ष ने आश्वासन भी दिए ।।