Blog

खंडहर भवन में स्कूल संचालित किए जाने पर डॉक्टर उज्वला कराडे ने जताई नाराजगीकहां मासूमों के जान को खतरे में डाल अधिकारी खा रहे हैं मलाई…..

बिलासपुर। शहर के 69 साल पुराने खपर गंज स्कूल भवन की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। आठ साल पहले इसे डिस्मेंटल करने लायक मानते हुए तालाबंद कर दिया गया था, जिसके बाद यहां संचालित स्कूलों को लाला लाजपत राय स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया था। जब इस भवन को स्वामी आत्मानंद स्कूल बनाने का ऐलान हुआ, तो यहां फिर से स्कूल शिफ्ट कर दिए गए। इस बीच, खपर गंज स्कूल भवन की 16.10 लाख रुपये की रंगाई-पुताई की गई, जबकि इसके जर्जर होने की स्थिति बरकरार है।

इस खपर गंज स्कूल में अब अलग-अलग 6 स्कूल संचालित हो रहे हैं, जहां करीब 50 छात्र और शिक्षक दिनभर बैठते हैं। नगर निगम के जिम्मेदार इंजीनियरों का कहना है कि हाई कोर्ट के आदेश पर जर्जर स्कूल की रंगाई-पुताई की गई है। स्थिति यह है कि स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने किसी भी जर्जर जगह पर बच्चों को न बैठाने के निर्देश दिए हैं, इसके बावजूद यहां पढ़ाई जारी है। खपर गंज स्थित पुत्री शाला भवन में पांच स्कूल संचालित हो रहे हैं, जिनमें खपर गंज प्राइमरी, मिडिल, खपर गंज प्राइमरी उर्दू, और अन्य 12 प्राइमरी व मिडिल स्कूल शामिल हैं। जर्जर स्थिति को देखते हुए इस वर्ष कांति कुमार स्कूल का संचालन बंद कर दिया गया।

बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी को लेकर शहर में गुस्सा बढ़ रहा है। केवल 700 में से 50 बच्चे ही पढ़ने आ रहे हैं, जिससे साफ है कि अभिभावकों में भी डर व्याप्त है। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी डॉ. उज्ज्वला ने इस स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “सरकारी पैसों का बंदरबांट हो रहा है, और शासन को बच्चों की सुरक्षा का ध्यान देना चाहिए।”

स्थिति इतनी गंभीर है कि बच्चों की जान खतरे में है, लेकिन अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। जर्जर स्कूल भवन में पढ़ाई जारी रखने से बच्चों की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा है। इस मामले में शासन और प्रशासन को त्वरित और प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि बच्चों की जान बचाई जा सके और शिक्षा का स्तर सुधारा जा सके।

सवाल यह उठता है कि क्या प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारी बच्चों की सुरक्षा को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही कैसे बरत सकते हैं? जनता अब जवाब मांग रही है और उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13:24