हत्या करने की नियत से गर्दन पर किया चाकू से वार…आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया चंद घण्टो में गिरफ्तार….
खासखबर बिलासपुर/ प्रार्थी रजक शंकर पिता दुलारा शंकर उम्र 28 वर्ष साकिन गुरूनानक चौक सतीश किराना दुकान के पास दयालबंद थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर दिनांक 23.10.2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपी विजय नरेश उर्फ चप्पू पुरानी रंजीश को लेकर मां बहन की गाली देते हुए, जान से मारने की धमकी देते हुए अपने पास रखे चाकू से उसकेे गर्दन में मार दिया, जिससे खून निकलने लगा। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 484/2023 धारा 506,307 भादवि पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो को जानकारी दी गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली पूजा कुमार के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में आरोपी विजय नरेश उर्फ चप्पू पिता उधोश्याम नरेश उम्र 32 वर्ष निवासी सतीश किराना दुकान के पास दयालबंद थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
विशेष योगदानः- निरीक्षक उत्तम साहू, सउनि गजेन्द्र शर्मा, रंजीत खाण्डे, रत्नाकर राजपूत शामिल रहे