Blog
महिलाओं के सम्मान को बढ़ाने वाला बजट-हर्षिता पांडेय

बिलासपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पांडेय ने आम बजट का स्वागत करते हुए इसे महिलाओं के सम्मान में वृद्धि करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की है, जो सराहनीय है। इसके अंतर्गत उद्योगों के साथ मिलकर महिला हॉस्टल और बाल गृहों की स्थापना में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी। हर्षिता पांडेय ने कहा कि एमएसएमई गारंटी स्किम के अन्तर्गत लोन मिलने से महिलाओं में आर्थिक स्वावलम्बन बढेगा साथ ही उन्होंने स्टाम्प ड्यूटी में महिलाओं को छूट देने का भी स्वागत किया।