हिर्री पुलिस और RTO ने 2 DJ परिवहन करने वाले पर की कार्यवाही…..25 हजार का हुआ जुर्माना…
बिलासपुर/ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (ips) के द्वारा जिले. में डी.जे. एवं तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहनो का स्वरुप बदल कर परिचालन करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा कृष्ण कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हिर्री हरिशचन्द्र टाण्डेकर के मार्ग दर्शन में हिर्री पुलिस द्वारा भोजपुरी टोल प्लाजा के पास वाहन चेकिंग पाईंट लगाया गया था जो बाहर से आ रहे डी.जे. वाहन कमाक सी.जी.13 एल.ए. 2673 को रोककर वैधानिक कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया जो परिहवन विभाग द्वारा डी.जे. संचालक गजेन्द्र कुमार को 25000/- रुपये का जुर्माना लगाया गया है
एवं दिनांक 25.10.2023 को पीकप वाहन क्रमाक सी.जी.07. बी.टी. 9093 में तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहन का स्वरूप बदल कर परिवहन करते पाये जाने वैधानिक कार्यवाही करते हुये थाना लेकर आये एवं परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया है। नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है