Blog

इनकी जरूरत मेरी जरूरत….एक छोटी सी पहल….

बिलासपुर / प्राथमिक शाला तारबाहर
एवं पूर्व माध्यमिक शाला तारबाहर घोड़ादाना स्कूल में शिक्षा सप्ताह के छठवें दिन इको क्लब एवम बाल संसद के सदस्यों को बेच लगा के स्वागत किया गया। बाल संसद जिसमें प्रधानमंत्री , शिक्षामंत्री,स्वास्थ्य मंत्री एवम संसद के सदस्यों को शपथ दिलाया गया।एक पेड़ माँ के नाम के तहत विद्यालय में कुल 37 पेड़ लगाए गए।

इसी कड़ी में किरण सिंह अध्यक्ष सहयोग फाउंडेशन ने प्राथमिक शाला के 130 बच्चों को जूता मोज़ा प्रदान किया। फाउंडेशन की अध्यक्ष किरण सिंह का कहना था अब बच्चे पूर्ण गणवेश में हंसते खेलते स्कूल आएंगे सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूं कार्यक्रम में लीला देवी , चंचल सलूजा, प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला चित्ररेखा तिवारी,प्रधान पाठक श्रीमती पूजा तिवारी एवम समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

04:08