Blog

देशी दिवाज ग्रुप ने किया,सावन उत्सव आयोजन….

बिलासपुर =देशी दिवाज ग्रुप के द्वारा आज श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित निजी होटल मे सावन उत्सव मनाया गया,जिसकी व्यवस्थापिका सुनैना नायर एवं श्वेता पटेल रही । कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व शिव जी के पूजन भजन से किया गया। भजन सुनैना नायर के द्वारा गाया गया,उसके बाद मनोरंजक गेम्स हाउज़ी और सावन क्वीन का चुनाव हुआ,हाउजी की विजेता रही – – गेम की विजेता रही – –

– सावन क्वीन बनी ।कार्यक्रम में कुल 45 महिलाओं ने हिस्सा लिया जिसमें बिलासपुर के अलावा कई जिलों से जिसमे उमरिया से संतोषी राऊत ,नारायणपुर से कविता शर्मा ,धमतरी से सुनीता पांडे,कोरिया बैकुंठपुर से संचिता गुप्ता भी शामिल हुए ।इसके अलावा बिलासपुर से भी बड़ी संख्या मे महिलाओं ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम मे भाग लिया, कार्यक्रम का समापन भोज एवं आभार प्रकट श्वेता पटेल द्वारा किया गया साथ ही साथ सभी का अभिवादन के साथ ग्रुप द्वारा महिलाओं को उपहार देकर विदा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23:59