तखतपुर पुलिस और RTO ने 2 DJ परिवहन करने वाले पर की कार्यवाही….
खासखबर बिलासपुर/
बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले. में डी.जे. एवं तेज साउण्ड बाक्स घुमाल स्पीकर लगाकर वाहनो का स्वरुप बदल कर परिचालन करने वाले पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी एसआर साहू के मार्ग दर्शन में तखतपुर पुलिस द्वारा मोढ़े मार्ग तखतपुर में वाहन चेकिंग पाईंट लगाया गया था जो बाहर से आ रहे डी.जे. वाहन कमाक सी.जी. 07 बी.एच . 3680, एवम सीजी 10 सी 2501 को रोककर चेक किया जिसमे वाहन में DJ लगाकर स्वरूप बदलकर परिचालन करते पाए जाने से, वैधानिक कार्यवाही करते हुये परिवहन विभाग बिलासपुर को सुचना दिया गया जो परिहवन विभाग द्वारा डी.जे. संचालक अजेन कुमार साहू तथा संतोष कुमार निषाद को 20000- 20000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है, तखतपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।