Blog

जंगलों की सुरक्षा करनें की बजाय परिपक्व वृक्षों को गुपचुप तरीके से कटवाकर अपनी अवैध आय का बना लिया स्रोत

बिलासपुर/लोरमी अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र लोरमी जिला मुंगेली के लोरमी वनपरिक्षेत्र के परसवारा बीट कंचनपुर सर्किल के बीटगार्ड दिनेश टंडन द्वारा शासकीय सेवा में होते हुए, बिना विभागीय अनुमति चार पहिया वाहन व डेढ़ एकड़ जमीन की खरीदी किए जाने की शिकायत की गई है।

उप संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी नें सहायक संचालक लोरमी बफर अचानकमार टाईगर रिजर्व को जांच का जिम्मा सौंपा है।

दरअसल ये पूरा मामला अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी बफर में पदस्थ बीट गार्ड दिनेश टंडन का है शिकायतकर्ता के अनुसार बीटगार्ड टंडन अपने ही बीट में जंगलों की सुरक्षा करनें की बजाय परिपक्व वृक्षों को गुपचुप तरीके से कटवाकर अपनी अवैध आय का स्रोत बना लिया और फर्जी बीट निरीक्षण रिपोर्ट बना कर जमा करने लगा।चूंकि जिम्मदारों नें भी बीट निरीक्षण रिपोर्ट का सत्यापन नहीं किया गया जिससे इसके हौसले बुलंद होते गए और यह बड़े पैमाने पर परिपक्व वृक्षों की बलि चढ़ाने लगा। जंगलों में अवैध रूप से कटे वृक्षों के एवज में कार्यवाही करनें की बजाय उगाही किया जाता रहा है इस प्रकार फर्जीवाड़ा करने लगा…और लाखो का घपला कर दिया….और उसी पैसो से ऐसो आराम की जिंदगी और घूमना फिरना शुरू हो गया….खैर यह तो लगभग सभी जगहों पर होते रहता है…लेकिन इस बार जो गड़बड़ी हुई है उसमे यह बीटगार्ड खुद फंस गया है….और शिकायत होने के बाद बाबू और जाँच करने वाले अफसर के पास जाकर मिन्नतें करनें लगा है…सूत्र बता रहे है की अफसरों से सम्पर्क करके अपने मामले को दबाने और सेटिंग करके रफा दफा करने में लगा हुआ है चाहे तो इसके लिए पैसा भले लग जाए…सूत्र बता रहे है की बीटगार्ड दिनेश टंडन यह तक कह रहा है की मेरे खिलाफ जो शिकायत करना है कर लो…मै अफसरों से सेटिंग कर लूंगा और मामले को दबा दूंगा मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता….जबकि हकीकत यही है की अगर इस मामले की बारीकी से जाँच की जाए तो बहुत कुछ खुलासा हो सकता है और सिर्फ बीट गार्ड ही नहीं बल्कि उसका साथ देने वाले कई जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों बेनकाब होंगे…..

फ़िलहाल यह खबर शिकायतकर्ता के माध्यम से मिली मात्र एक जानकारी है अगली खबर में हम आपको बीटगार्ड के क्षेत्र की खबर का खुलासा करके बताएंगे…..पढ़ते रहिये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *