Blog

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर वन्दे मातरम् मित्र मंडल का प्रदर्शन…..

प्रधान मंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा

बांग्लादेश के हिंदुओं को भारत में शरण देने की मांग

भरत ठाकुर
बिलासपुर- बांग्लादेश में हिंदुओं की नृसंश हत्या,महिलाओं के साथ बलात्कार,देवी देवताओं की मूर्तियों को खंडित करना,मंदिरों एवं हिंदुओं के घरों में आगजनी इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं के विरोध में आज दोपहर वन्दे मातरम् मित्र मंडल बिलासपूर के अध्यक्ष महेंद्र जैन के प्रयास से सैकड़ो सदस्यों ने नेहरू चौक में प्रदर्शन किया एवं प्रधान मंत्री के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि भारत सरकार तत्काल बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार को रोकने प्रभावी कदम उठाए,बांग्लादेश की घटनाएं अमानवीय एवं ह्रदय विदारक हैं जिन्हें देख कर भारत का संपूर्ण हिन्दू समाज आक्रोशित है।
ज्ञापन में यह भी मांग की गई है कि यदि बांग्लादेश की नव नियुक्त सरकार हिंसा रोकने में सक्षम नहीं है तो बांग्लादेश के हिंदुओं को सकुशल भारत लाने की व्यवस्था की जाय एवं उन्हें भारत की नागरिकता दी जाय।
आज के प्रदर्शन में पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं जिन्होंने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद करो हिंदुओं पर अत्याचार नहीं सहेंगे,भारत माता की जय जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *