Blog

कुल्हाड़ी मारकर पत्नि की ह्त्या करने वाला पति गिरफ्तार…..

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा ऐसे गंभीर मामलों में लगातार कड़ी कार्यवाही करने का दिया गया है निर्देश

सीपत पुलिस के सक्रियता एवं तत्परता से आरोपी का किया गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त धारदार टंगिया बरामद

बिलासपुर / दिनांक 08.08.2024 को ग्राम कुली में प्रकाश मैत्री के द्वारा अपनी पत्नी रिंकी मैत्री पर झगडा विवाद होने से धारदार टंगिया से हमला कर चेहरा, गला में गहरा चोंट पहूंचाने से मृत्यु हो गया है। जिस पर थाना सीपत में अपरध क्रमांक 378/2024 धारा 103(1) बीएनएस की अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अपराध की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी प्रकाश मैत्री को हिरासत में लिया गया। आरोपी प्रकाश मैत्री शराबी था दिनभर शराब पीता रहता था जिससे परेशान होकर रिंकी मैत्री अपनी मायके में आकर रह रही थी। दिनांक घटना को प्रकाश मैत्री अपनी पत्नी के मायके घर ग्राम कुली आया था। प्रकाश मैत्री दिनांक घटना को पारिवारिक विवाद होने से गुस्से में आकर अपनी पत्नी को धारदार टंगिया से हमला कर चेहरा, गला में गहरा चोंट पहूंचाकर हत्या करना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय,सउनि शिव सिंह बक्साल, सउनि युगल शर्मा, धर्मेंद्र यादव, प्र आर कोैषल वस्त्रकार, परमेष्वर सिंह, कौषल प्रसाद, आरक्षक आकष मि़श्रा, राजेंद्र साहू, शरद साहू, भूपेंद्र पटेल, लक्ष्मण चंद्रा, प्रकाष जगत, म आर मंजू यादव का विषेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *