Blog

स्वयं के अपहरण की साजिश रचने वाला आरोपी अपने सहयोगियों सहित प्रहार की गिरफ्त में….


आपरेशन प्रहार के तहत की गई कार्यवाही

आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश

बिलासपुर / प्रार्थी राजकुमार पटेल के द्वारा दिनांक 10अगस्त 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि इसका चाचा निर्मल पटेल,जो जिंदल फैक्टरी,रायगढ़ में काम करता है, के द्वारा दिनांक 09 अगस्त 24 को रात्रि करीब 8 बजे फोन से बताया कि यह एक लड़की से मिलने के लिए बिलासपुर आया हुआ था तब कुछ लोग बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पकड़ कर 50 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। एक दो बार बात होने के बाद निर्मल का फोन बंद हो गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना तोरवा के अपराध क्र 313/24 धारा 140(3),3(5)BNS
पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया….पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह IPS के मार्गदर्शन में ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देश में तथा नगर पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार IPS के सतत पर्यवेक पर्यवेक्षण में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के सहयोग से तकनीकी सहायता प्राप्त कर अपहृत निर्मल पटेल पिता नन्द पटेल 23 साल ग्राम बाघमाड़ा थाना बसना जिला महासमुन्द हाल मुकाम खरसिया रायगढ़ को बरामद किया गया
अपहृत से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर स्वयं , आरोपी राजेश बाघ और अजय चाैहान के साथ मिलकर साजिश पूर्वक अपराधिक षडयंत्र रचना स्वीकार किया जिसके आधार पर प्रकरण में 61 भारतीय न्याय संहिता जोड़ी जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया हैl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *