Blog
अवैध शराब बिक्री के लिए लेकर जा रहा आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार….आरोपी से 35 पाव देशी और अंग्रेजी शराब जप्त…..
● चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल स्टाफ ने ग्राम बडे अतरमुडा के पास शराब रेड कार्रवाई कर पकड़ा…..
रायगढ़ । आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर शराब की अवैध बिक्री पर पाबंद लगाने चक्रधरनगर क्षेत्र में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल के स्टाफ लगातार सुनियोजित तरीके से शराब रेड कार्यवाही किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में आज दिनांक 27/10/2023 के देर शाम थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व पर शराब रेड कार्रवाई किया गया । आरोपी अनिल साव निवासी गढउमरिया थैले में शराब रखकर पुलिस की नजर से बचने थैले में रखे शराब के ऊपर कपड़ा ढककर गढ़उमरिया ले जा रहा था जिसे चक्रधरनगर स्टाफ़ और साइबर सेल की टीम द्वारा बड़े अतरमुडा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी के कब्जे से 5 पाव बॉम्बे गोवा अंग्रेजी शराब और 30 पाव देशी प्लेन *कुल 35 शराब बरामद* हुआ जिसकी विधिवत जप्ती की गई है । *आरोपी अनिल साव पिता इंदर साव उम्र 35 वर्ष निवासी गढ़उमरिया थाना जूटमिल* के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59 (क) के तहत कार्यवाही किया गया है । शराब रेड निरीक्षक प्रशांत राव, थाना प्रभारी चक्रधरनगर के नेतृत्व में की गई शराब रेड कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक महेश पंडा, सुरेश सिदार, पुष्पेंद्र जाटवर, रविंद्र गुप्ता और शशि चौहान (थाना चक्रधरनगर) विशेष भूमिका रही है ।