Blog

बलात्कार : मेला जाने निकली आदिवासी महिला से गैंगरेप…..इंसानियत को किया शर्मसार….आरोपियों में नाबालिग भी शामिल….कई आरोपी गिरफ्तार….फरार बलात्कारियो की तलाश जारी…..

रायगढ़/ दिनांक २०/०८/२४ को पीड़िता उम्र २७ वर्ष थाना पुसौर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई के दिनांक १९/०८/२४ को मेला जाने निकली थी तो रास्ते में उसके साथ आस पास के गाँव के कुछ लड़के बलात्कार किये। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध १९५/२४ धारा ७०(१), १४०(३), ३५१(३) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पीड़िता के बयान एवं आरोपी से पूछताछ के आधार पर अबतक की विवेचना में ०८ आरोपी की पहचान किया गया जिसमे से एक नाबालिग एवम् 6 बालिग़ कुल 7 आरोपी को गिरफ़्तार कर दिनांक २१/०८/२४ को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा नाबालिग को बाल सम्प्रेषण गृह एवं अन्य सभी आरोपी
राहुल चौहान , १९ वर्ष,मोनू साहु, २३ वर्ष,राहुल खड़िया, १९ वर्ष, ⁠उत्तम मिर्धा, २० वर्ष, ⁠नरेंद्र सिदार, २३ वर्ष, ⁠बबलू देहरिया, १९ वर्ष और ⁠नाबालिग बालक
को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पीड़िता का मेडिकल मुलाहिज़ा करवाया गया। पीड़िता का स्वास्थ्य सामान्य है। मामले में अग्रिम विवेचना जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *