Blog

हिमाकत तो देखिये : DJ बंद कराने पहुंचे आरक्षक की फाड़ी वर्दी….शराबियो और असामाजिक तत्वों ने नशे में धुत्त होकर VIDEO बना रहे आरक्षक के मोबाइल को भी छीना…फिर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया….पुलिस कर्मियों से की झूमा झटकी…..

बिलासपुर / रतनपुर अपने आप में नाम ही काफी है….जहा पर धार्मिक स्थल के नाम से देश भर से लोग आते है….ऐसी जगह पर कुछ असामाजिक तत्व के लोग माहौल ख़राब करने में जरा भी नहीं चूक रहे है….जिनके कारण बेवजह माहौल खराब हो रहा है…..आपको बता दे  न्यायधानी बिलासपुर जिले के रतनपुर में जन्माष्टमी पर्व पर देर रात DJ बंद कराने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर युवको ने हमला कर दिया और झूमाझटकी करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी है….
इस दौरान
युवकों ने पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है….हालांकि रतनपुर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश मे जुटी हुई है…इस बात की पुष्टि टीआई रजनीश सिंह ने की है….उन्होंने *खासखबर छत्तीसगढ़* से बात करते हुए कहा की आरोपी बहुत लोग है जिनकी गिरफ़्तारी की जा रही है…किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा….दरअसल यह पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के गांधीनगर का है….
कोटा SDOP नुपुर उपाध्याय ने बताया कि रतनपुर में भी तीन अलग-अलग समितियों ने DJ बजाने के लिए अनुमति मांगी थी…. उन्हें नियम के अनुसार तय समय तक DJ बजाने की अनुमति दी गई थी….इस दौरान अलग-अलग जगहों पर युवकों की टोलियां मटकी फोड़ने निकली थी। इस दौरान DJ की धुन पर युवक थिरकते हुए शहर भ्रमण कर रहे थे। दो समिति तय समय पर DJ बंद कर दिए थे, जबकि गांधी नगर की समिति देर रात तक DJ बचाते रहे।….देर रात थाने की पेट्रोलिंग टीम युवकों को जल्दी डीजे बंद करने की समझाइश देने पहुंचे थे…. इसी दौरान युवक शराब के नशे में DJ की धुन पर थिरक रहे थे और तेज आवाज में DJ बजा रहे थे। मना करने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी करते हुए दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिसके बाद हंगामा मचाने लगे। पुलिसकर्मियों से की हाथापाई, फाड़ दी वर्दी इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों को देखकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया…फिर झूमाझटकी करते हुए आरक्षकों को घेर लिया। इस दौरान आरक्षक VIDEO बनाने लगा तो युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे। फिर धक्कामुक्की करते हुए हाथापाई शुरू कर दी। इस दौरान युवकों ने उनका कॉलर पकड़ लिया और वर्दी तक फाड़ दी। इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। आपको बता दे इस हमले में घायल पुलिसकर्मियों ने थानेदार रजनीश सिंह को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद थाने से बल लेकर वो घटना स्थल पहुंचे। यहां पुलिस की गाड़ी पर युवक पथराव कर रहे थे। पुलिस बल देखकर युवक इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने मौके से भाग रहे दो युवकों को दबोच लिया। उनसे पूछताछ कर हमलावरों की जानकारी जुटाई जा रही है।
इस हमले में पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर मिलते ही SDOP नुपुर उपाध्याय देर रात रतनपुर थाने पहुंची। उन्होंने कोटा थाने से बल बुलाने के बाद अलग-अलग टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। वही पुलिस ने बताया कि इस घटना में शुभम ठाकुर के साथ बड़ी संख्या में उसके दोस्त शामिल हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि ज्यादातर युवक शराब की नशे में थे, जिन्होंने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज के साथ हाथापाई भी हुई है । वही पुलिस ने घायल आरक्षक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।

*रतनपुर में हो चुका है बड़ा हादसा*

रतनपुर टीआई ने बताया की यह गंभीर मामला है और इसमें किसी तरह की कोई भी लापरवाही नहीं बरती जा रही है…संदेहियों को पकड़कर पूछताछ किया जा रहा है और CCTV से भी आरोपियों की तलाश की जा रही है….

*धार्मिक स्थल में कुछ लोग बेवजह कर रहे माहौल को ख़राब*

रतनपुर को धार्मिक स्थल के साथ ही पर्यटन स्थल की नजर से भी देखा जाता है….लेकिन कुछ असामाजिक तत्व के लोग इस माहौल को ख़राब करने में लगे हुए है….जिसके कारण आपसी विवाद या रतनपुर का माहौल बेवजह ख़राब हो रहा है…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14:35