Blog
आनंद हास्य योग केन्द्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया
बिलासपुर /विवेकानंद उद्यान में जन्माष्टमी उत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के बाद दही हंडी का कार्यक्रम हुआ। बादमें प्रसाद वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविन्द कोन्हेर, छेदी लाल सराफ, नंदलाल बजाज, नरेंद्र अग्रवाल, कुलदीप सिंह गंभीर, विजय तिवारी, धन सिंह ठाकुर,शैलेन्द्र,बदलु सिंह, साहुजी, मुरली मनोहर विजय सोमवार, प्रकाश जोशी राजु गुप्ता, वर्षा कोन्हेर, संतोष सराफ, संध्या जोशी, नैना ठाकुर, मीना सोमवार, नौकमला पंसारी, सुजाता सिन्हा, शालिनी, निशा अंजू अग्रवाल आदि उपस्थित रहे ।