Blog

समिति के सदस्यों ने कहा की प्रशासन ने 10 बजे रात तक परमिशन दी है वह उचित नहीं है…गणेश और दुर्गा मूर्ति के विसर्जन को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक…..विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा….

जिला प्रशासन के टाइमिंग पर बोले की समय बढ़ाया जाए ,हर साल की तरह इस वर्ष भी होगा धूमधाम से विसर्जन

शहर के समिति वालो ने की महत्वपूर्ण बैठक,विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा

DJ और धुमाल के साथ निकलेगी झांकी,समिति वालो ने लिया निर्णय

बिलासपुर / शहर के सभी दुर्गा और गणेश समिति द्वारा DJ और धुमाल के साथ झांकी निकलने को लेकर महाबैठक रखा गया..
जिसमे शहर की विभिन्न अलग अलग संगठन समिति सभी ने 2 दिन पूरी रात 1 दिन गणेश जी 1 दिन दुर्गा माता जी की झांकी निकलने में सहमति दी…

.समिति के सदस्यों ने कहा की प्रशासन द्वारा 10 बजे रात तक परमिशन दी गई है जो उचित नहीं है..
इस मामले को लेकर समिति वालो ने कहा की हर साल की तरह इस वर्ष भी उत्साह,उमंग और धूमधाम से मनाया जा रहा है…जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते है…

इस अवसर पर समिति वालो ने यह भी कहा की इस तरह के आयोजन पर प्रशासन को ज्यादा समय देना चाहिए और सुरक्षा भी तैनात रखना चाहिए….इधर समिति वालो ने यह तक बोला की हमारी भी यही कोशिश रहेगी की किसी तरह का कोई हंगामा न हो और विवाद की स्थिति न बने….ताकि दुर्गा और गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन भी अच्छे से हो सके…..इस मौके पर शहर के समिति के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *