Blog

सरगुजिया रविदास समाज के युवाओं की बैठक हुई संपन्न….कार्यकारिणी का किया गया गठन….मन्नू पाटले कार्यकारणी संचालक,तो लक्ष्मण बघेल बनाए गए मीडिया प्रभारी

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट

बिलासपुर / सरगुजिहा रविदास समाज के युवाओं द्वारा गठित "हमर युवा संघ छत्तीसगढ़ " का बैठक दिनांक 06.09.2024 को आयोजित हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से श्री मन्नू पाटले रतनपुर को कार्यकारणी संचालक एवं लक्ष्मण बघेल सलखा को मिडिया प्रभारी बनाया गया! साथ ही दीपक विजय रतनपुर, कमलेश मोहतराई, संतोष सर्वश खैरा, अजय पाटले बसहा, चंद्रशेखर नरगोड़ा, तिरिथ सरवंश परसाही, विजय टंडन फरहदा, विमल बघेल सलखा, ईश्वर बंजारे मुड़ापार को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया

समाज के जितने भी युवा “”हमर युवा संघ छत्तीसगढ़”” के पदाधिकारी बने हैं उन सभी ने समाज के हित में कार्य करने की और समाज के सभी लोगों को लेकर चलने की बात कही है समाज की इन युवाओं की बैठक में कार्यकारिणी की गठन के साथ-साथ समाज की बहुत सारी बातों पर भी चर्चा की गई जिस पर यह सभी युवा एक स्वर में समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है
उक्त बैठक मे मुख्य रूप से पुनीत सरवंश, गोकुल लास्कर, सनत पाटले, शुभम अनंत, सूरज पाटले, दूजराम, संजय पाटले, ज्ञानचंद, देवा, लक्ष्मी, अखिल, संजय, शिवा, रवि, यशराज, आंनद, दीपक इत्यादि उपस्थित रहे! पदाधिकारी बनने पर समाज के गणमान्यो एवं संघ के सदस्यों द्वारा सभी को बधाईयां दी गई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13:24