Blog

डॉ सुषमा पंड्या “साहित्य सरोज लौह महिला “से सम्मानित

UP! साहित्य सरोज त्रैमासिक पत्रिका, गहमर, गाजीपुर ,उत्तरप्रदेश सम्पादक श अखंड प्रताप सिंह ‘गहमरी ‘ एवं साहित्य सरोज छत्तीसगढ़ राज्य प्रभारी डॉ शीला शर्मा जी द्वारा आयोजित मिसेज़ छत्तीसगढ़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
जिसमें डॉ सुषमा पंड्या जी World Record Holder को “साहित्य सरोज लौह महिला सम्मान” से सम्मानित किया गया l यह सम्मान उन्हें लेह Laddhak में स्थित the world highest Motarable Road “Umling La Pass” जिसकी ऊँचाई 19024 feet है, वहाँ स्वयं बाइक चलाकर पहुंचने वाली पहली उम्रदराज महिला हैं l
इन्होंने यह यात्रा आनंद सागर सेवा प्रवाह NGO के उद्देश्य “बाल शिक्षा, महिला सुरक्षा ” और “सशक्त नारी सशक्त भारत ” साथ ही छत्तीसगढ़ पुलिस, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह जी के चेतना अतुलनीय भारत सुरक्षित भारत अभियान को लेकर पूरा किया l
63 वर्ष की उम्र में देश प्रेम का ज़ज्बा और महिला सशक्तिकरण का इन्होंने एक उदाहरण पेश किया है l
लेह Laddhak की यात्रा अपने आप में ही कठिनाइयों से भरा हुआ है लेकिन अपने बेटों को साथ लेकर डॉ सुषमा ने world record बना लिया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

02:08