Blog
मन लगाकर पूरी ताकत से पढ़ाई में ध्यान लगाएं,सफलता आपके कदम चूमेगी….कलेक्टर ने हॉस्टल की छात्राओं से की मुलाक़ात…..

बिलासपुर / कलेक्टर अवनीश शरण से मंथन सभा कक्ष में 100 सीटर कन्या छात्रावास पचपेड़ी विकासखंड मस्तुरी की छात्राओं ने मुलाकात की। उन्होंने अपनी हॉस्टल की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। कलेक्टर ने इत्मीनान के साथ उनकी समस्याएं सुनी और पंद्रह दिनों में समाधान का आश्वासन दिया। छात्राओं ने कलेक्टर को निरीक्षण के लिए छात्रावास आने का आग्रह किया। कलेक्टर ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आने और साथ में बैठकर भोजन करने का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन भी दिया। कलेक्टर ने कहा कि मन लगाकर पूरी ताकत से पढ़ाई में ध्यान लगाएं। सफलता आपके कदम चूमेगी।