Blog

मयूर के 5 चूजे हुए जप्त….ग्रामीण के घर से हुए बरामद….वन विभाग ने की कार्रवाई….

बिलासपुर / DFO सत्यदेव शर्मा एवं उप वन मंडल अधिकारी अभिनव कुमार को मुखबीर से सूचना मिल की एक ग्रामीण मयूर के चूजे रखकर बेचने की कोशिश कर रहा है….इस सुचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी पल्लव नायक के निर्देश में सीपत परिवृत के मंजूरपहरी ग्राम में गुलाब सिंह मरावी के घर में छापामार कार्यवाही की गई….उसके घर से पांच नग, मयूर के चूजे जप्त किए गए। कड़ाई से पूछताछ करने पर गुलाब सिंह मरावी पिता स्वर्गीय केजऊ सिंह मरावी, उम्र 40 वर्ष मंजूरपहरी बीच पारा, सीपत ने अपना अपराध स्वीका क़रते हुए बताया की मंजूरपहरी जंगल क्षेत्र जलसट्टा तालाब एरीया से मयूर के पांच नग अण्डे उठाकर अपने घर ले आया था उसे अपने देसी मुर्गी से हैचिंग कराया…. 15 से 20 दिन में उक्त अंडों से मयुर पांच चूजे निकले…उक्त मयूर के चूजे गुलाब सिंह मरावी के बाड़ी एवं आस-पास में ही विचरण कर मुर्गी के साथ में रहते रहे।


वन अधिकारियों द्वारा मयूर के उक्त पांच नग चूजों को जप्त किया जाकर, गुलाब सिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दिनांक 10.9.24 को मुलजिम को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से न्यायालय के निर्देश पर गुलाब सिंह मरावी को जेल दाखिल किया गया।उक्त कार्रवाई में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर सीपत अजय बेन, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर मंजूरपहरी राजकुमार चेलकर, सचिन राजपूत, उड़नदस्ता प्रभारी संगीता तिर्की, सूरज मिश्रा, जान केनेडी एवं श्री पाण्डेय शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

01:16