लखराम के एक सामाजिक भवन में दरवाजा बंद करके पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली

रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, थाना अंतर्गत ग्राम लखराम में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक ही कमरे में पति-पत्नी दोनों को फांसी में झूलते हुए देखा, मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम परशराम देवांगन व उनकी पत्नी का नाम पार्वती देवांगन निवासी रानीगांव है जो कि अपने काम की वजह से बहुत दिनों तक बिलासपुर मे भी रहे है लेकिन परिवारिक कारणों के कारण यह लोग लखराम देवांगन समाज के भवन में रह रहे थे, बुनकर का काम करने वाले इस दंपति को
सतीश देवांगन बुनकर समाज के अध्यक्ष के द्वारा कपड़े बुनने का धागा दिया जाता था, लेकिन कुछ समय से धागा देना बंद कर दिया गया था व पैसा देना भी बंद कर दिये थे इस कारण से आर्थिक तंगी की वजह से शायद यह लोग परेशान थे अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इसी वजह से इन लोगों ने आत्महत्या की होगी, सुसाइड नोट मिलने की भी बात कहीं जा रही है ,फिलहाल फांसी लगने की सूचना रतनपुर थाने को प्राप्त हो चुकी है जिस पर रतनपुर पुलिस पंचनामा तैयार कर जांच में जुटी हुई है पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर आत्म हत्या क्यों की…
