Blog

तबादलों के खिलाफ तहसीलदारों का आंदोलन तेज, निलंबन की बहाली को लेकर सेकेट्री से मिले तहसीलदार संघ

स्टे मिलने वाले तहसीलदार रुके,जिनको नही मिला स्टे वे हुए रिलीव

बिलासपुर। प्रदेश के राजस्व विभाग में हुए हालिया तबादलों के खिलाफ तहसीलदारों का आंदोलन तेज होता जा रहा है, सूत्र बता रहें है की सिमगा तहसीलदार नीलमणि दुबे समेत डेढ़ दर्जन तहसीलदारों को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है, इससे मसले की गंभीरता और बढ़ गई है,विवाद बढ़ा तो प्रशासनिक व्यवस्था इसका गहरा असर पड़ सकता है, दरअसल, तबादला सूची जारी
पर होने के बाद नीलमणि दुबे ने नियमों की अवहेलना का आरोप लगाते हुए शासन के खिलाफ मोर्चा खोला था, उनके निलंबन के बाद अन्य तहसीलदारों ने भी हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उन्हें ताबड़तोड़ स्टे मिला, कोर्ट ने आदेश दिया है कि प्रभावित अधिकारियों को 45 दिनों के भीतर शासन के समक्ष अभ्यावेदन प्रस्तुत करना होगा, इसके अलावा शासन को एक कमेटी का गठन कर इन तबादलों
की समीक्षा करने कहा है, तबादलों में कई खामियां उजागर होने पर नीलमणि दुबे ने कहा, कई नायब तहसीलदारों को प्रोबेशन पीरियड में ही स्थानांतरित कर दिया गया,यह नियमों के खिलाफ है, उन्होंने यह भी बताया कि एक ही जिले में उनका चार बार ट्रांसफर किया गया, जबकि, कुछ अन्य अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करते हुए कम समय में बार-बार स्थानांतरित किया गया, बता दें कि सरकार ने 13 सितंबर को 49 तहसीलदार और 51 नायब तहसीलदारों की तबादला सूची जारी की थी, जिसके बाद यह विवाद ने तूल पकड़ा और प्रदेश स्तर पर बवाल होने लगा, इधर नीलमणि दुबे ने आरोप लगाया था कि इस प्रक्रिया में पैसों का लेनदेन हुआ है,अब जब उन्हें स्टे मिला है, तो कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने राज्य के राजस्व मंत्रालय के सचिव से दुबे के निलंबन को समाप्त
करने की मांग की है, स्टे मिलने वालों में अभिषेक राठौर, बिलासपुर. नीलमणि दुबे, बलौदाबाजार. पोखन टोंडरे, बलौदाबाजार. प्रेरणा सिंह, रायपुर. राजकुमार साहू, रायपुर. राकेश देवांगन, रायपुर. जयेंद्र सिंह रायपुर. राजकुमार साहू, रायपुर. प्रियंका, जांजगीर-चांपा. गुरु दत्त पंचभाई दुर्ग. सरिता मड़रिया, बेमेतरा. दीपक चंद्राकर, बालोद. विपिन बिहारी पटेल, तिल्या. कमलवाती, बिलासपुर. माया अंचल, बिलासपुर. और दीपक चंद्राकर पलारी, शामिल है, इसमें से कुछ लोगो ने तबादला होने पर नई जगह को ज्वाइन कर लिया है तो वही कुछ लोगो ने अपने एप्रोच के दम पर तबादले को रोकवा लिया है,

राजस्व सेकेट्री से मिले तहसीलदार संघ

सूत्र बता रहे है की तहसीलदार संघ रायपुर जाकर राजस्व सेकेट्री से मुलाकात की,और निलंबित नीलामनी दुबे के निलंबन को बहाल करने की मांग की, राजस्व सेकेट्री ने संघ की बातो को सुना और सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *