Blog

चाकूबाजी करने वाला फ़रार आरोपी गिरफ्तार…..मंगला के आरोपियों ने लोखंडी में दिया था घटना को अंजाम

बिलासपुर। प्रार्थी दिलीप निर्मलकर पिता राजकुमार निर्मलकर उम्र 30 वर्ष निवासी लोखंडी द्वारा दिनांक 10/9/24 की रात्रि में रिपोर्ट दर्ज कराया की वह ग्राम लोखंडी में रोड किनारे होटल का व्यवसाय करता है रात्रि करीब 10:45 बजे एक्टिवा सवार तीन लड़कों द्वारा उसके घर के सामने का दरवाजा जोर-जोर से खटखटा रहे थे प्रार्थी का पिता राजकुमार निर्मलकर बाहर निकाल तो आरोपियों द्वारा होटल का समान मांगा गया रात्रि होने से सामान देने से मना करने पर एक्टिवा सवार तीनों लड़कों द्वारा प्रार्थी एवं उसके पिता राजकुमार निर्मलकर को मां बहन की अश्लील गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे प्रार्थी एवं उसके पिता के द्वारा बीच बचाव करने पर उक्त तीनों लड़के धमकी देते हुए वहां से चले गए और कुछ देर बाद अपने अन्य साथियों को साथ लेकर तलवार लाठी डंडा आदि से लैस होकर प्रार्थी के घर में फिर से आकर प्रार्थी तथा उसके पिता राजकुमार निर्मलकर से मारपीट कर चोट पहुंचा कर भाग गए प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध सकरी थाना में अपराध
सकरी अपराध क्रमांक 659/ 24 धारा 296 (1),152,351 (2) 118(1), 118(2), 191( 2), 191(3) बी एन एस एवं 25,27 आयुध अधिनियम के तहत अपराध कायम
कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों की पतासाजी हेतु दिशा निर्देश प्राप्त कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई तथा पूर्व में धुरीपारा मंगला निवासी आरोपी राहुल यादव . राहुल पटेल . ओम कालेश्वर उर्फ़ गोदाला .आकाश रजक उर्फ भाचा को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था आज दिनांक को मुखबिर की सूचना पर प्रकरण में फ़रार आरोपी अमन पिता अजय राजपूत उम्र 20 वर्ष साकिन दीनदयाल कालोनी मंगला को पकड़ने में सकरी पुलिस को सफलता मिली है जिससे पूछताछ किया गया जो प्रार्थी एवं पिता से विवाद होने के कारण एक राय होकर मंगला से लोखंडी अपने ऐक्टिवा में जाकर मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना स्वीकार किया आरोपी अमन राजपूत के क़ब्ज़े से एक नीले रंग का ऐक्टिवा को ज़ब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है संपूर्ण कार्रवाई में उप निरीक्षक हेमंत आदित्य , सहायक उप निरीक्षक जीवन साहू , प्रधान आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप,आरक्षक सचिन तिवारी आरक्षक विनेंद्र कौशिक, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *