फिर हुई खुलेआम चाकूबाजी….घायल व्यापारी का सिम्स में इलाज जारी…..एसपी पहुंचे CIMS….आरोपियों की खोजबीन हुई शुरू….
बिलासपुर। न्यायधानी मतलब बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना कम होने का नाम नही ले रही हैं,शनिवार को लिंक रोड स्थित कुंदन पैलेस के पास 3 बाइक सवार युवकों ने एक व्यापारी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया,घटना के बाद आसपास के लोगो की मदद से घायल व्यापारी को इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घायल युवक का नाम योगेश पंजवानी हैं जो चकरभाठा का निवासी हैं। जो रोज की तरह चकरभाठा से व्यापार विहार आना जाना करता है। आज रात को भी वह दुकान बंद करके अपने दो वर्कर को छोड़ने उनके घर जा रहा था,श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित कुंदन पैलेस के पास बाइक सवार अज्ञात तीन युवकों ने बैग लुटने की कोशिश की,लेकिन बैग नही लूट सके तो पेट और पीठ में ताबड़तोड़ चाकू मारकर घायल कर दिया,उसके बाद मौका पाकर फरार हो गए। घायल व्यापारी को आसपास के लोगो की सहायता से इलाज के लिए सिम्स में एडमिट किया गया। वही खबर पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची जिसमे मौके से एक बाइक बरामद की है। इधर घायल को देखने एसपी रजनेश सिंह भी सिम्स पहुंचे,जिन्होने सिविल लाइन पुलिस को निर्देशित किया की फरार आरोपियों की तलाश जल्द करे और पता करे की आखिर कौन थे चाकूबाजी करने वाले।
सिविल लाइन टीआई ने कहा पहले हादसा हुआ उसके बाद चाकूबाजी हुई
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार पहले घायल का सड़क हादसा हुआ है उसके बाद बाइक सवार युवकों से विवाद हुआ तब उन्होंने चाकू मारा और बैग लुटने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके।
हिम्मत को देनी होगी सलामी
घायल योगेश के जज्बे को सलाम है जिन्होंने अपने बैग को लुटेरे को बिलकुल नहीं दिया बल्कि उनसे कुछ देर तक लड़ने भीड़ गए,और आखिरकार लुटेरे लड़के भागने को।मजबूर हुए,
एसपी रजनेश सिंह पहुंचे सिम्स,बोले आरोपियों की तलाश करने चारो तरफ करो चेकिंग
सिम्स पहुंचे एसपी रजनेश सिंह ने मिडिया से कहा की आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। फरार आरोपियों की तलाश जल्द होगी। किसी को भी बक्शा नही जायेगा,बाइक के बारे में उन्होंने कहा की मौके से बाइक मिली है जिसकी जांच की जा रही है की बाइक किसकी है