दुर्गा विसर्जन में झांकी देखने गए युवक की पिटाई

बिलासपुर/ सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है । जिसमें झांकी देखने आए एक युवक पर कुछ युवकों ने चाकू से वार करके जानलेवा हमला कर दिया।
दरअसल इस हमले में युवक को गंभीर चोट आई है जिसे में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को मंगला निवासी पुरुषोत्तम पटेल झांकी देखने जूना बिलासपुर आया हुआ था। इसी बीच वो रुकमणी कॉम्प्लेक्स के पास बैठा था तभी एक युवक वहां आया और सिगरेट पीने लगा। जिसे बगल में में ही खड़े एक युवक ने सिगरेट पीने मना किया। इस दौरान दोनों के बीच बहस हो गई, जिसके बाद आरोपी युवक अपने साथियों को बुला लिया जिन्होंने जिसको पाया उसके साथ अंधाधुंध मारपीट करते हुए गाली गलौच की। इसी दौरान विवाद के बीच एक युवक ने मंगला निवासी पुरुषोत्तम पटेल को चाकू निकालकर पेट पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोट आई है। इधर घटना की सूचना पाकर सिटी कोतवाली पुलिस पहुंची तब तक चाकूबाजी करने वाले युवक फरार हो गए।
वही गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है।
चाकूबाजी की घटना थमने का नही ले रही नाम
दिनो दिन चाकूबाजी की घटना बढ़ते जा रही है इससे शहर के लोग दहशत में है। इसके पहले भी चाकूबाजी से एक व्यापारी घायल हुआ था । कुछ दिन ही बीता की यह दूसरी घटना हो गई।
पुलिस का नही है दहशत
लगातार हो रही घटना को देखते हुए ऐसा लगता है की पुलिस का डर जरा भी आरोपियों को नही है। तभी तो जब कही मौका मिला तो चाकू चला देते है। और इसमें सबसे बड़ी बात है की आरोपियों को पुलिस का जरा भी डर नही है तभी तो दुर्गा विसर्जन के दिन भारी भीड़ और चहल पहल वाले क्षेत्र में चाकू चला दिया। जो पुलिस पर सवाल उठने लगा है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है आसपास का सीसीटीवी फुटेज भी निकाला जा रहा है जिससे आरोपियों की पहचान हो सके।
एसआर साहू
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली