RPF के हत्थे चढ़ा 1 गांजा तस्कर,कब्जे से 2 लाख 20 हजार कीमती गांजा जब्त
बिलासपुर – रेलवे सुरक्षा बल ब्रजराजनगर ने मुखबिर की सूचना पर बेलपहाड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म में राजकुमार भारत राम शर्मा निवासी- तारदेव मुंबई को पकडा । जिसके बैग से 12 पैकटों में 12 किलो गॉंजा बरामद किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुये बेलपहाड आबकारी विभाग को सुपुर्द करने पर आबकारी विभाग बेलपहाड ने धारा 20(बी)एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर जॉंच में लिया गया है। जप्त गॉंजे की अनुमानित कीमत 2,20000/-ऑकी गई है। रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल ने ट्रेनों में मादक पदार्थो की तस्करी रोकने एवं संलिप्तों की गिरफ्तारी करने लगातार आपरेशन नारकोस चलाया जा रहा है, सीनियर मंडल सुरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में वर्ष 2024 में मंडल क्षेत्राधिकार अंतर्गत छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश एवं उडीसा राज्य के सभी रेलवे सुरक्षा बल पोस्टों द्वारा अभी तक 39 मामलों में 327 किलोग्राम अनुमानित कीमत 65 लाख रूप्ये से अधिक के गॉंजे की बरामदगी कर 41 संलिप्तों की गिरफ्तारी कराई है, यह अभियान लगातार जारी रहेगा । ताकि कोई भी गांजा तस्करी करने वाला तस्कर गांजा की तस्करी न कर सके।