Blog

भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र किया जारी…कहा,अरपा पार को नया नगर निगम बनायेंगे….32 हजार गरीब परिवारों को देंगे PM आवास…शहर में बनेगा एजुकेशन हब, तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने भाजपा प्रत्याशी की घोषणा

बिलासपुर /भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने आज बिलासपुर विधानसभा के लिए जन घोषणा-पत्र जारी करते हुए अरपा पार को अलग नगर निगम बनाने 10 हजार युवाओं के लिए एजुकेशन हब बनाने, अरपा विकास प्राधिकरण के तीन हजार करोड़ के प्रोजेक्ट पूरा करने, अरपा में त्रुटिहीन बैराज बनाने तथा शहर में रहने वाले 32 हजार गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने की घोषणा की है। आज हॉटल ग्रांड अम्बा में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र जारी किया जिसमें उन्होंने शहर विकास के लिए 23 घोषणाएँ की है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि शहर के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए बिलासपुर में दो सौ करोड़ की लागत से तकनीकी ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। बिलासपुर में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के प्रत्येक वार्ड में नवा बिलासपुर युवा बिलासपुर योजना प्रारम्भ कर जनता को जागरूक किया जाएगा। शहर को औद्योगिक नगरी के रूप में विकसित कर युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बनाऐंगे।

बिलासपुर शहर को प्रदेश का प्रमुख एजुकेशन हब बनाने के लिए कोटा की तर्ज पर शासकीय भूमि में एक विशाल भवन तैयार किया जाएगा। एक सौ बीस करोड़ की लागत से खेल प्रशिक्षण के लिए बनाये गए स्टेट स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर को संवारेंगे। बृहस्पति बाजार मंडी को व्यवस्थित किया जाएगा। बिलासपुर को बी ग्रेड सिटी का दर्जा दिलाने के साथ ही पॉंच साल में ठप्प पड़ी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए 150 एसी बसों का संचालन पुनः प्रारम्भ किया जाएगा। प्रत्येक वार्ड में व्यवस्थित स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की जाएगी ताकि सरलता से उपचार की सुविधा शहरवासियों को मिल सके।

अमर अग्रवाल ने जन घोषणा-पत्र में यह भी कहा है कि प्राथमिकता के आधार पर सभी गरीब पट्टाधारियों को प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान, जहॉं वह रह रहे हैं वहीं पर दिया जाएगा। शहर में फिर से अमन शांति स्थापित करने के लिए व्यवस्था की जाएगी। शहर के मुख्य मार्गों में ठेले, गुमटी, रेहड़ी का संचालन करने वाले गरीब परिवारों को उचित स्थान पर उनके व्यापार का संचालन करने की व्यवस्था की जाएगी। शहर के प्रत्येक परिवार को पीने का साफ पानी मिले, इसके लिए सभी घरों तक पाईप लाईन पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी। स्मार्ट सिटी के सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाएगा। पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी। बिलासपुर में पूर्ण विकसित एयरपोर्ट नाईट लैडिंग सुविधा के साथ महानगरों तक सीधी नियमित उड़ान के लिए चकरभाठा एयरपोर्ट को तैयार किया जाएगा। शहर में व्यावसायिक कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन का विस्तार करते हुए बुकाडेम, पाली, खुंटाघाट एवपं रतनपुर के पुरातन इतिहास को संवारते हुए अचानकमार टाइगर रिजर्व को पूर्ण विकसित किया जाएगा। भाजपा उम्मीदवार अमर अग्रवाल ने कहा कि सिवरेज का तीन किलोमीटर का काम जो बाकी है उसे भी पूरा करेंगे तथा अमृत मिशन योजना, तीन साल में हम शुरू कर देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि तीन सौ एकड़ जमीन पर दस हजार युवाओं के लिए सर्व सुविधायुक्त एजुकेशन हब बनायेंगे। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि रेडी टू इट का काम पूर्व की तरह महिला समूह को दिया जाएगा साथ ही मोदी की गारंटी की पूरे देश में चर्चा हो रही। बिलासपुर जिले में, प्रत्येक ब्लॉक में पहली बार अन्य पिछड़ा वर्ग छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास की योजना बनाई है तथा पॉंच लाख महिलाओं को रोजगार देने के साथ ही प्रत्येक विवाहित महिलाओं को हर साल 1200 की राशि की गारंटी भाजपा ने दी है। आज पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत, गुलशन ऋषि तथा रमेश लालवानी की मौजूदगी में बिलासपुर विधानसभा का जन घोषणा-पत्र मिडिया के सामने जारी किया।
• दयालबंद, तोरवा में भाजपा उम्मीदवार का जनसम्पर्क, अमर ने कहा-पॉच साल से शहर नेतृत्व विहिन
• शहर की जनता को 17 नवम्बर का इंतजार, भाजपा को मिल रहा आपार जन समर्थन

बिलासपुर 04.11.2023/बिलासपुर विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार तथा पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने आज धुऑंधार चुनाव प्रचार करते हुए टिकरापारा, दयालबंद तथा तोरवा क्षेत्र में घर-घर दस्तक दी तथा भाजपा को जिताने की अपील करते हुए जनसमर्थन मांगा। चुनाव प्रचार के दौरान मिडिया से चर्चा करते हुए अमर अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा के घोषणा-पत्र से आम जनता में काफी उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो देश को गारंटी दी है उसकी गारंटी पूरे विश्व में होती है। बीते पॉंच साल में कांग्रेस शासनकाल में शहर में कोई विकास नही हुआ। शहर विधायक के लिए नाकामी भी छोटा शब्द है। बिलासपुर की जनता अब यह मानने लगी है कि बिलासपुर विधानसभा नेतृत्व विहिन है। शहर की जनता ने जिसे चुना और वही जनता यह महसूस कर रही है कि शहर नेतृत्व विहिन हो गया है, यह विचारणीय प्रश्न है। अमर अग्रवाल ने कहा कि जनता इंतजार कर रही है 17 नवम्बर को होने वाले मतदान का, और तीन दिसम्बर के बाद बिलासपुर की तरक्की का रास्ता खुल जाएगा। कल जैसे ही मोदी की गारंटी 2023 लांच हुआ, जनता में काफी उत्साह है और बिलासपुर की ही नही वरन् पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार बनाने के लिए आतुर है। प्रधानमंत्री मोदी को बोलना पूरे भारत में ही नही पूरी दुनिया में गारंटी है। मोदी की गारंटी पर पूरी दुनिया विश्वास करती है। जनता भाजपा को बहुत प्यार कर रही है और इंतजार कर रही है भाजपा के सरकार बनने का और शहर के विकास का। आज तोरवा, दयालबंद में चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी काफी उत्साह दिखा। तोरवा में लोगों ने घर-घर अमर अग्रवाल की आरती उतारकर चंदन लगाकर जीत का आशीर्वाद दिया। चुनाव प्रचार के दौरान आज अशोक विधानी, निम्मा जीवनानी, बंधु मौर्य, ललित पुजारा, मोती गंगवानी, दीपक सिंह, नितिन छाबड़ा, राहुल सिंह, विन्नी विधानी, देवाशीष दत्ता, अमित सिंह के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *