Blog

आरएसएस ने कदमताल करते हुए किया पथ संचलन

बिलासपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ इकाई ने आज विजयादशमी के पावन पर्व के मौके पर पंथ संचलन किया और लोगो मे राष्ट्रीय एकता एवं हिन्दूतत्व की भावनाओ की जागृत किया।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रति वर्ष विजयादशमी पर्व के मौके पर अपना स्थापना दिवस मनाता है।इसी कडी मे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ बिलासपुर की ईकाई ने शहर मे पथ संचलन किया इससे पूर्व उन्होने शस्त्र पूजन किया । राष्ट्रीय स्वयं सेवको का पंथ संचलन शहर के यस पैलेस से निकल कर यादव मोहल्ला होते हुए मन्नू चौक दयालबंद गांधी चौक होते हुए यस पैलेस में संपन्न हुआ। इस दौरान बैण्ड के धुन पर सैकडो की संख्या मे गणवेश धारी स्वयं सेवक शामिल हुए और कदमताल करते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह जगह पुष्प वर्षा कर लोगो ने स्वागत किया है । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संघ हिंदूवादी संगठन है राष्ट्र की एकता और हिदुओं में एक जुटता लाने का काम संघ कर रहा है । पथ संचलन करने के पीछे का उद्देश्य यही है कि राष्ट्र एकता,चेतना और समाज मजबूती के लिए हम सब कदम से कदम मिलाकर एक साथ आगे बढ़े ताकि समाज एक जुट रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:44