किराना दुकान में पहुंचे चोर,हो गया लाखों पार

पुलिस गस्त पर उठने लगे सवाल
बिलासपुर । जिले में एक बार फिर चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ने लगी हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। न्यायधानी में ठंड का मौसम शुरू होने से पहले ही चोरों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं। शनिवार रात को तारबहार थाना क्षेत्र के व्यापार विहार इलाके में स्थित एक किराना दुकान में लाखों रुपए की चोरी होने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यापार विहार में वाहन पार्किंग के पास साई किराना दुकान के संचालक भागचंद पोपतानी रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर रात में घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तो देखा कि गल्ले में रखे करीब एक लाख रुपए के चिल्लर गायब थे। दुकान के ऊपरी तल में जाने पर उन्होंने पाया कि शेड को उखाड़ कर चोरों ने गल्ले में रखी राशि पर हाथ साफ कर लिया था। तारबाहर क्षेत्र में इस तरह की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिससे यह तो साफ हो गया है कि यहां चोरों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था केवल नाम मात्र की साबित हो रही है। स्थानीय नागरिकों में पुलिस की सुस्ती को लेकर नाराजगी बढ़ रही है, वहीं लोगों का कहना है कि रात्रि गश्त में भी पुलिस सक्रियता की कमी दिखती है। प्रार्थी भागचंद पोपतानी की शिकायत पर तारबहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।