पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने की खुदकुशी

आरोपी पति गिरफ्तार,जेल दाखिल
बिलासपुर। सकरी थाना क्षेत्र में एक महिला की जलकर मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर आरोप है कि वह अक्सर शराब के नशे में पत्नी के साथ मारपीट करता था, जिसके चलते महिला ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
दरअसल घटना की शुरुआत 22 अक्टूबर 2024 को हुई, जब बिलासपुर के बर्न एंड ट्रामा रिसर्च सेंटर अस्पताल से रश्मि कौशिक उर्फ रानी की जलने से मौत की सूचना सकरी थाना को दी गई। सकरी पुलिस ने मामले में मर्ग क्रमांक 87/2024 धारा 194 बीएनएसएस मर्ग इंटीमेशन के तहत प्रारंभिक जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि रश्मि का पति श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पू शादी के कुछ वर्षों बाद से शराब के नशे में उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। आए दिन की मारपीट और घरेलू विवाद से तंग आकर रश्मि ने 21 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे अपने घर के आंगन में मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसने के बाद रश्मि को बर्न एंड ट्रामा रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 22 अक्टूबर की सुबह 10:25 बजे उसकी मौत हो गई। मामले की तहकीकात में पुलिस को प्रथम दृष्टया सबूत मिले कि रश्मि की मौत के पीछे उसके पति का उत्पीड़न और प्रताड़ना जिम्मेदार था। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति श्रुतिश कौशिक उर्फ पप्पू के खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तारी के लिए सकरी थाना में विशेष टीम का गठन किया गया और आरोपी को ग्राम पांड से विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया हैं।
वर्जन
घरेलू विवाद का मामला था और पति की प्रताड़ना से तंग आकर आग लगाई थी। इसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अपराध कायम करके कोर्ट भेजा गया है।
दामोदर मिश्रा
थाना प्रभारी सकरी