Blog

छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति की तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल

आधार कार्य 18-20 नवम्बर तक बंद रखने का लिया निर्णय

समिति ने भुगतान, तकनीकी सहायता और शासकीय माडल की मांग

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यभर में तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया है। आधार सेवा समिति के सदस्यों की मांग है कि हड़ताल के दौरान 18, 19 व 20 नवम्बर को बिलासपुर जिले में सभी आधार कार्य ठप रहेंगे। इस संबंध में समिति ने कलेक्टर और जिला प्रबंधक को भी सूचित किया है।
छत्तीसगढ़ आधार सेवा समिति की प्रमुख मांगों में आधार आपरेटरों को समय पर भुगतान, शासन द्वारा लाए जा रहे इन हाउस माडल के तहत सभी च्वाइस सेंटर्स को शासकीय परिसर में समाहित करना, और तकनीकी सुधार की आवश्यकता शामिल है। इसके अलावा, समिति ने आधार निगरानी समिति में दो आपरेटरों को हर जिले से शामिल करने की भी मांग की है। समिति का कहना है कि आधार के दस्तावेजों के अमान्य होने से आम जनता और आधार संचालकों के बीच अप्रिय स्थिति उत्पन्न होती है। इसके साथ ही, आधार अस्वीकृति के बाद आपरेटरों को तकनीकी सहायता की कमी भी महसूस हो रही है। समिति ने शासन से इन समस्याओं का त्वरित समाधान करने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

00:24