बिलासपुर फाइनल पहुंचने के करीब……..अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता
बिलासपुर /छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका आज सेमीफाइनल मैच धमतरी के मैदान में बिलासपुर बनाम जशपुर के मध्य खेला जा रहा है। क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि
जिसमें जशपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवर में 68 रन बनाकर आउट हो गई। जिसमें हनी निर्मलकर ने 14 रनो का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए रणवीर चड्ढा ने 3 विकेट,आयानवीर भाटिया राज श्रीवास और यशराज यादव ने दो दो विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात बिलासपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक 57 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं और 113 रनो की बढ़त बना ली है।
बिलासपुर की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए आयुष तोड़ेकर ने शानदार 76 रनो की पारी खेली। वही पियूष चंद्रा नाबाद 42 रनो पर खेल रहे हैं और साथ में सौरव कुमार 5 रन पर खेल रहे हैं।
जशपुर की ओर श्लोक प्रधान ने सबसे अधिक 3 विकेट प्राप्त किए हैं।
कल दिनाँक 9 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।
मैच के निर्णायक आशुतोष जाधव और मनोज सिंह है स्कोरर महेंद्र साहू ऑब्जर्वर शेख अनवर टीम के कोच सुशांत शुक्ला और मोइन मिर्जा है।
यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।